धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 16 जुलाई। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 15 जुलाई से 30 सितम्बर आगामी 75 दिवसों तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी हितग्राहियों को सभी शासकीय स्वास्थ्य टिकाकरण केंद्रों में नि:शुल्क कोविड 19 का प्रीकॉशन डोज लगाया जाएगा। इससे पूर्व केवल 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों , हेल्थ केयर वर्कर , फ्रंट लाइन वर्कर को ही नि:शुल्क प्रीकॉशन डोज लगाया जा रहा था द्य किन्तु इस महा अभियान में 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को भी 30 सितम्बर 2022 तक नि:शुल्क कोविड का प्रीकॉशन डोज लगेगा। इसी कड़ी में इस महाअभियान का शुभारंभ क्षेत्र के विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव के करकमलों से सम्पन्न हुआ।
इस दरम्यान उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील किये की कोविड 19 संक्रमण पुन: एकबार फिर तेजी से फैल रहा है , और कोविड 19 का टीका ही इसका कारगर इलाज है द्य यदि आपने कोविड के दोनों टीको के साथ साथ प्रीकॉशन डोज भी लगा लिया तो आप सभी कोविड 19 के डर से पूर्णत: निश्चित हो सकते है। अत: क्षेत्र के जो भी 18 वर्ष के अधिक उम्र के जनता है , जिन्हें कोविड 19 के द्वितीय डोज लगाए हुए 6 माह हो चुके है वे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के टीकाकरण केंद्रों में जाकर कोविड 19 का टीका अनिवार्य रूप से लगाये।
कार्यक्रम में डॉ डी आर ठाकुर बीएमओ नगरी ने बताया कि यह कार्यक्रम सीमित अवधि के लिए है 30 सितम्बर 2022 के उपरांत यह केवल निजी अस्पतालों में लगेगा और इसका निर्धारित शुल्क भी देना होगा। अत: उस सीमित अवधि का लाभ जरूर उठाये अपना प्रीकॉशन डोज शासकिय टीकाकरण केंद्रों में नि:शुल्क लगवाए।
कार्यक्रम में भूषण लाल साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी, रुद्रप्रताप नाग विधायक प्रतिनिधि, हितेंद्र साहू विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक और अन्य अस्पताल के स्टॉफ एवं मितानिन उपस्थित रहे।


