धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 18 जुलाई। संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरुद में राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय कैडेट कोर, इंडियन रेडक्रास सोसायटी, रेडरिबन क्लब एवं शारिरिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पौधरोपण किया गया।
जनभागीदारी समित अध्यक्ष तारिणी नीलम चन्द्राकर ने पर्यावरण संरक्षण के लिए उठाए गए कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि अध्ययन का मतलब सिर्फ पढ़ाई करना नहीं है , पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों पर भी अंक प्राप्त होते हंै, पुलिस, सेना, चिकित्सा क्षेत्रों में चयन होने के लिए एक सार्थक प्रमाण पत्र इन्ही सब गतिविधियों के माध्यम से प्राप्त होता है। श्रीमती चन्द्राकर ने माना कि पौधे लगाने मात्र से कुछ नहीं होता इनकी देखभाल कर इन्हें वृक्ष बनाने तक की जिम्मेदारी हमें उठानी पड़ेगी।
प्राचार्य डॉ.ओपी चन्द्राकर ने बताया कि विद्यार्थी जीवन जीने कि कला आपको एनसीसी और एनएसएस से ही प्राप्त होगा, हरियर छत्तीसगढ़ सुघ्घर छत्तीसगढ़ को आप सब सार्थक कर रहे है इसके लिए आप सब बधाई के पात्र हैं।
जनभागीदारी सदस्य एवं जिला पंचायत सभापति सुमन संतोष साहू, समिति सदस्य वैभव चन्द्राकर ने कहा कि प्रकृति कि रक्षा के लिए जो पौधे रोपे जा रहे हैं उनका संरक्षण जरूरी है। अतिथियों के साथ विधार्थियों, कालेज स्टाफ के लोगों ने भी विभिन्न प्रजातियों के फलदार एवं औषधीय गुण वाले पौधे लगाए।
इस मौके पर विजय कश्यप, रेणु पाटले, हरिराम साहु, ओम गुप्ता, डीके राठौर, बीएल देवांगन, सुनीता अग्रवाल एवं कुलदीप साहु,चन्द्रप्रकाश देवाँगन, योगेश निर्मलकर,योगेश साहु, उमेश कुमार आदि उपस्थित थे।


