‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 10 जून। नगर पंचायत कुरूद के विभिन्न वार्डों में पेयजल की समस्या का समाधान निकालने की मांग को लेकर भाजपा महिला मोर्चा एवं झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं द्वारा खाली मटका लेकर प्रदर्शन किया गया, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों पर अपने कर्तव्य की अनदेखी करने का आरोप लगा भाजपाईयों ने नगर पंचायत दफ्तर के सामने नारेबाजी करते हुए मटकी फोड़ी।
शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक महेन्द्र पंडित, पूर्व नपं अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर,भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चन्द्राकर,जि़ला मंत्री त्रिलोकचंद जैन की अगुवाई में महिला कार्यकर्ताओं ने हाथों में मटकी ले नगर में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
नेता प्रतिपक्ष श्री चन्द्राकर ने बताया कि कांग्रेस शासित निकाय के कुप्रबंधन के चलते नगर में पानी, बिजली, सफ़ाई, अतिक्रमण, शौचालयों एवं तालाबों के स्वच्छता व्यवस्था का बूरा हाल है। नगर की बड़ी आबादी पेयजल एवं दुसरी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही है, लेकिन जिम्मेदार पदाधिकारियों का ध्यान सिर्फ रपोटने में है। वार्ड क्रमांक 2, 3,4,9,10,11,12,13,14,15 में पेयजल की भारी समस्या के मुद्दे को लेकर भाजपा महिला मोर्चा एवं झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाय प्रशासन को जगाने नारेबाजी करते हुए मटकीफोड विरोध प्रदर्शन किया गया।
जिसमें पार्टी के भागवत यादव, कृष्णकांत साहु, मुलचंद सिन्हा, तुमेश्वरी ध्रुव, प्रभात बैस, टिकेश साहु, भोजराज चन्द्राकर, सोहन आमदे, भारत ठाकुर, शेखर चन्द्राकर, खिल्लु देवांगन, संजू , सत्यम, केशव चन्द्राकर, किशोर कुर्रे, कुलेश सोनी, हर्ष अग्रवाल, भूमिका सिन्हा,भारती बैस, संगीता सेन, ममता साहू, विधा शर्मा, चित्ररेखा टंडन, जिज्ञासा सिन्हा, कविता चन्द्राकर आदि शामिल थे।
इस बारे में नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर का कहना है कि भीषण गर्मी के बावजूद नगर के सभी वार्डो में पाइप लाइन एवं टैंकरों के माध्यम से पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति की जा रही है, मुद्दा विहिन भाजपा अपने स्वंभू नेता के बहकावे में आकर दिखावे के लिए प्रदर्शन कर रही है, इनकी इन्हीं हरकतों से तंग आकर कुरुद के मतदाताओं ने पिछले चुनाव में भाजपा को करारा सबक सिखाया था।