धमतरी

कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन?
17-Jul-2022 3:24 PM
कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन?

एक नाम पर नहीं बन पा रही सहमति

पांच दावेदारों का नाम लेकर लौटे, बीआरओ ने ली कुरुद में बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद,  17 जुलाई।
कुरुद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का अगला अध्यक्ष कौन बने, इसके लिए पीसीसी द्वारा भेजे गए ब्लाक निर्वाचन अधिकारी ने क्षेत्र के पार्टीजनों की बैठक लेकर सबकी राय जानी। किसी एक नाम पर आम सहमति नहीं बनने पर वे अपने साथ पांच दावेदारों का नाम लेकर लौट गए।

शनिवार को रेस्ट हाउस कुरुद में बीआरओ के बुलावे पर इक्कठा हुए कांग्रेसियों ने संगठन की कमान किसके हाथों में हो, इसके लिए अपनी राय दी। पूर्व पीसीसी मेम्बर गौरीशंकर शुक्ला ने बीते डेढ़ साल में संगठन विस्तार के हुए कार्यों की सराहना करते हुए कार्यकर्ताओं की राय से मौजूदा नेतृत्व को ही एक मौका और देने की बात कही।

मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर ने बताया कि देश में पार्टी संक्रमण काल के दौरे से गुजर रही है, लेकिन प्रदेश में हम काफी अच्छी स्थिति में है। लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रिया से हमें संगठन के नये पदाधिकारी चुनना है, मत विभाजन की जगह आमसहमति से चुनाव हो तो अच्छा होगा।

नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने कहा कि संगठन मजबूत होगा तभी सत्ता में वापसी संभव होगी, अगले साल हमें चुनाव में जाना है इसलिए नया प्रयोग करने की जगह वर्तमान को ही काम करने दिया जाए।
ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि कहा कि 17 महिने के अल्प समय में मैंने पार्टी के लिए जो किया उससे सभी वाकिफ हैं, वरिष्ठ जनों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की राय लेकर आज ही किसी एक नाम का ऐलान कर दिया जाए। राजकुमारी दीवान, लक्ष्मीकांता साहू, प्रमोद साहू ने भी अपने विचार रखे।

 ब्लॉक पर्यवेक्षक कमलेश मिश्रा ने ब्लाक संगठन चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देते हुए ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को आमंत्रित किया। जिसमें आशीष शर्मा,थानेश्वर तारक, लिकेश साहू, संतोष साहू ,मोहन साहू ने अपनी दावेदारी पेश की। बीआरओ ने सभी से वन टू वन चर्चा की।

रविवार को फोन पर ‘छत्तीसगढ़’से चर्चा करते हुए  ब्लाक पर्यवेक्षक श्री मिश्रा ने बताया कि लोकतंत्र में सभी को चुनाव लडऩे का अधिकार है, कुरूद में पांच लोगों ने अपना दावा पेश किया है, क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ पार्टी नेताओं से बात कर किसी एक नाम पर आम सहमति बनाने का प्रयास किया जाएगा।

बैठक में शशि गौर, कांति सोनवानी, लक्ष्मीकांता साहू, तारिणी चन्द्राकर,सुमन साहू, मंजू साहू,जगजीत कौर, संध्या कश्यप,संतोषी बनारसी, प्रह्लाद चन्द्राकर, रमाशंकर वाजपेयी, रमेशर साहू, जानसिंग यादव,चन्द्रहास श्रीवास, योगेश चन्द्राकर, हेमन्त साहू, रमेश पांडेय, डीलन चंद्राकर,मनीष साहू, देवव्रत साहू, हितेंद्र केला,खेमराज चंद्राकर, पप्पू राजपूत, ,हेमंत नवरंगे, सोहन कश्यप सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट