धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 20 जुलाई। सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगा भाजयुमो ने सीएम का पुतला दहन और न्यायलय परिसर में हंगामा किया था। जिसको लेकर कांग्रेस ने विपक्ष एवं कुछ अधिकारियों की भूमिका को लेकर आक्रोश जताते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग उठाई है।
गौरतलब है कि सोमवार को कुरुद में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा एसडीएम कार्यालय का घेराव व मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया था। जिसको लेकर कांग्रेसियों में आक्रोश है। इसे लेकर जिला व ब्लॉक कांग्रेस ने निंदा की है।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष को शांति पूर्वक विरोध प्रदर्शन का अधिकार है, लेकिन भाजपाई एसडीएम कार्यालय के अंदर सैकड़ों की संख्या में घेराव करके एसडीएम कार्यालय के ठीक सामने मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर रहे हैं, जो कि अशोभनीय व गैरकानूनी है, इसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता व मंडी अध्यक्ष नीलम चंद्राकर ने कहा कि खुद को पार्टी विद डिफरेंस बताने वाले भाजपाई, जनता द्वारा नकारे जाने के बाद सत्ता से दूर होकर, उटपटांग हरक़त के सहारे सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं। वे भूल रहे हंै कि भूपेश सरकार को हिलाना उनके बस में नहीं है, क्योंकि कांग्रेस के साथ किसान, मजदूर, गरीब और हर वर्ग का आशीर्वाद जुड़ा है।
भाजयुमो के प्रदर्शन की निन्दा करते हुए श्री चन्द्राकर ने कहा कि किसी सरकारी कार्यालय के अंदर अधिकारियों व पुलिस की मौजूदगी में खुलेआम मुख्यमंत्री का पुतला दहन करना बहुत ही दुखद है। दोषियों पर तत्काल कार्रवाई हो।
नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने कहा भाजपा व उनके नेता अपनी कमियों को छुपाने के लिए हमारी सरकार का पुतला दहन कर रहे है। न्यायालय परिसर में खुलेआम गुण्डागर्दी करने वालों के खिलाफ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी कोई एक्शन नही लेने पर हम इसकी निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते है।
इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस भवन में हुई बैठक में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष भरत नाहर, रमेश पांडेय, जनपद सभापति रविन्द्र साहू, डुमेश साहू, देवव्रत साहू, उत्तम साहू, राघवेंद्र सोनी,ब्लॉक प्रवक्ता योगेश चन्द्राकर, कृष्णा साहू ,चंद्रप्रकाश देवांगन, महिम शुक्ला, लिकेश साहू, सन्तोष प्रजापति, तुकेश साहू , खेमराज चंद्राकर, तुलसी साहू आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।


