धमतरी

भारी बारिश, नदी-नाले उफान पर, घरों में घुसा पानी, गंगरेल के गेट खुले
17-Jul-2022 4:07 PM
भारी बारिश, नदी-नाले उफान पर, घरों में घुसा पानी, गंगरेल के गेट खुले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद,  17 जुलाई।
शनिवार रात से हो रही अनवरत बारिश ने बड़े बांधों से लेकर नदी-नाले, खेत खलिहान को लबालब कर दिया है। तेजी से बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने गंगरेल बांध से 10 से 20 हजार क्यूसेक पानी छोडऩे की जानकारी दे सभी को सतर्क कर दिया है। नगर में भी कई स्थानों में बाढ़ की स्थिति बन गई जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ।

ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में बारिश हो रही है, लेकिन शनिवार रात से अब तक लगातार पानी बरस रहा है, जिससे नगर के बैगापारा, इंदिरा नगर, दानीपारा, पचरीपार, तहसील पारा, संजय नगर जैसे कई इलाकों में घुटने तक पानी भर गया। ईदगाह मैदान के पास मुख्य मार्ग में पानी भरने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गया।

नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर, सीएमओ दीपक खाड़े सुबह से ही दलबल सहित मोर्चा सम्हाल लोगों को इस आबदा से बचाने के प्रयास करते नजर आए। ग्रामीण क्षेत्र से भी नदी-नालों में पानी चढ़ जाने से आवागमन रुकने की खबर आ रही है।

जल संसाधन विभाग ने रविवार सुबह नौ बजे लिखित आदेश जारी कर बताया कि कैचमेंट एरिया में भारी बारिश होने से बांध का स्तर ख़तरे के निशान को छूने लगा है, इसलिए कभी भी गंगरेल बांध से महानदी में 10 से 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा सकता है। जिला प्रशासन से मिले निर्देश के बाद राजस्व विभाग अलर्ट हो गया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा नदी किनारे बसे लोगों की जानमाल की हिफाजत के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।

नदी से रेत चुरा रहे सेलदीप खदान में अचानक पानी बढऩे से जेसीबी तो जैसे तैसे किनारे लग गई, लेकिन हाईवा नदी में ही फंस गई।
०--------------


अन्य पोस्ट