बीजापुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 20 नवम्बर। नक्सलियों की ओर से सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की मंशा एक बार फिर नाकाम कर दी गई। जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के चिहका उसपरी मार्ग पर गश्त एवं सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बलों ने 10 किलोग्राम का शक्तिशाली कमांड आईईडी बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया।
जानकारी के मुताबिक थाना भैरमगढ़ एवं बीजापुर बीडीएस टीम संयुक्त रूप से उसपरी क्षेत्र में नियमित गश्त-सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान मार्ग पर संदिग्ध रूप से इलेक्ट्रिक तार दिखाई दिया। टीम ने तत्परता दिखाते हुए आसपास के इलाके को सघन रूप से खंगाला। खोजबीन के दौरान एक स्टील टिफिन में छिपाया गया लगभग 10 किलो का आईईडी बरामद हुआ, जिसे माओवादियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगा रखा था
बीडीएस टीम ने पूरी सावधानी के साथ आईईडी को मौके पर ही सुरक्षित रूप से निष्क्रिय किया। समय रहते विस्फोटक के पकड़े जाने से एक बड़ी घटना टल गई।


