बीजापुर
आप जिलाध्यक्ष पर पत्रकरों ने की एफआईआर की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 6 नवंबर। स्थानीय पत्रकार भरत दुर्गम ने आम आदमी पार्टी के बीजापुर जिलाध्यक्ष पर फोन के जरिए गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पत्रकारों ने कोतवाली थाने पहुँच लिखित शिकायत दर्ज कराई है और एफआईआर की मांग की है।
बीजापुर के निवासी पत्रकार भरत दुर्गम ने आवेदन में लिखा है कि 4 नवंबर को उनके मोबाइल नंबर पर आप जिलाध्यक्ष सतीश मंडावी ने बार-बार कॉल कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि मंडावी ने फ़ोन पर अश्लील गाली गलौज करते मारने पीटने की धमकी दी है।
पत्रकार का आरोप है कि यह धमकी उन्हें राज्य उत्सव की कवरेज को सोशल मीडिया पर खबरें और वीडियो पोस्ट करने के कारण दी गई है। उन्होंने बताया कि मंडावी ने फोन पर अपशब्द कहने के अलावा, लगातार मानसिक उत्पीडऩ करने की कोशिश की।
भरत दुर्गम ने कहा कि यदि ऐसे मामलों पर पुलिस तुरंत कार्रवाई नहीं की गई, तो पत्रकारों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि साक्ष्यों के आधार पर सतीश मंडावी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए। इसके पहले भी बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने सडक़ में भ्रष्टाचार की खबर लिखी थी जिसके बाद पत्रकार की नृशंस तरीके से हत्या हुई थी।
सतीश मांडवी ने जो अपशब्द मेरे और मेरे परिवार के लिए इस्तेमाल किए और बार बार कॉल करके मुझे धमकी भरे लहजे में बुलाना दर्शाता है की वो मुझे हानि पहुंचाना चाहता है।
पत्रकार ने यह भी कहा कि घटना के समय मौजूद व्यक्तियों के बयान और मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और वीडियो रिकॉर्ड को भी जांच में शामिल किया जा सकता है।
पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग भरत दुर्गम ने प्रशासन से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग की है।
शिकायत पत्र पर बीजापुर कोतवाली पुलिस ने मुहर लगाते हुए आवेदन प्राप्त किया है।


