बीजापुर

जंगल में जवान पर भालू का हमला, सर्च अभियान पर निकले थे
07-Nov-2025 10:01 PM
जंगल में जवान पर भालू का हमला, सर्च अभियान पर निकले थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 7 नवंबर। नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात जवान सिर्फ नक्सलियों से ही नहीं, बल्कि जंगल के अनदेखे खतरों से भी रोजाना दो-चार होते हैं। बीजापुर जिले के करेगुट्टा इलाके में चल रहे नक्सल सर्च ऑपरेशन के दौरान गुरुवार को एक जवान पर भालू ने अचानक हमला कर दिया।

घायल जवान की पहचान वेट्टी कन्ना के रूप में हुई है, जो अपने दल के साथ सर्चिंग पर निकले थे। अचानक सामने आए भालू ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनके पैर में गंभीर चोटें आईं। साथी जवानों ने भालू को भगाया और घायल जवान को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

भालू के हमले से घायल हुए जवान को हेलीकॉप्टर से जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए वेट्टी कन्ना को रायपुर रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज जारी है।


अन्य पोस्ट