बीजापुर

बस्तर ओलंपिक: बीजापुर में खंड स्तरीय प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण
12-Nov-2025 11:05 PM
बस्तर ओलंपिक: बीजापुर में खंड स्तरीय प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 12 नवंबर। बस्तर ओलंपिक 2025 के तहत विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह मंगलवार को मिनी स्टेडियम बीजापुर में बड़े ही भव्य एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। समापन अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री महेश गागड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष जानकी कोरसा, नगरपालिका अध्यक्ष  गीता सोम पुजारी, जनपद अध्यक्ष  सोनू पोटाम सहित जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्यगण, पार्षदगण, ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं बड़ी संख्या में गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में कलेक्टर संबित मिश्रा एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता चौबे ने भी अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई तथा खिलाडिय़ों एवं आयोजन में लगे अधिकारी-कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया।

समारोह की शुरुआत में आयोजन समिति के अध्यक्ष एसडीएम जागेश्वर कौशल, सचिव एवं सीईओ जनपद पंचायत पी.आर. साहू, प्रतियोगिता के समन्वयक बीईओ  नागेश निषाद, बीआरसी राजेश मिश्रा, एबीईओ दीपक कोन्ड्रा, मंडल संयोजक विष्णु दुर्गम  एवं सहायक खेल अधिकारी डी. सुबैया ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। स्वागत उपरांत स्कूली छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित जनों ने खूब सराहा।

अतिथियों ने कहा कि बस्तर ओलंपिक जैसी प्रतियोगिताएँ ग्रामीण अंचलों में छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने का सशक्त माध्यम हैं और यह आयोजन बीजापुर जिले के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर सिद्ध होगा।

इस अवसर पर कलेक्टर संबित मिश्रा ने विजयी खिलाडिय़ों को  बधाई एवं शुभकामनाएँ देते उनका उत्साहवर्धन किया तथा उन्होंने पीछे रह गए प्रतिभागियों से निरंतर अभ्यास कर भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने का आव्हान किया।अतिथियों द्वारा विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को मेडल, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में एसडीएम जागेश्वर कौशल ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारियों, खिलाडिय़ों, परिवहन व्यवस्था में लगे सरपंच-सचिवों तथा अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले जनप्रतिनिधियों,  कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत के प्रति आभार व्यक्त किया।—


अन्य पोस्ट