बीजापुर

विस्फोटक सामान सहित 7 नक्सली गिरफ्तार
23-Nov-2025 10:26 PM
विस्फोटक सामान सहित 7 नक्सली गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 23 नवंबर। माओवादी गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना नैमेड़, कोबरा 210 बटालियन एवं थाना भोपालपटनम् की दो अलग-अलग कार्रवाई में 7 नक्सली एवं सहयोगी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से टिफिन बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है।

 नैमेड़ थाना एवं कोबरा 210 की संयुक्त कार्रवाई

नैमेड़ थाना क्षेत्र के कांडका जपेली के जंगल क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान पुलिस पार्टी ने 5 माओवादी आरोपियों को धरदबोचा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कमलू ओयाम, मोसला आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य, निवासी कचीलवार, लक्ष्मण उरसा, मोसला आरपीसी जीआरडी डिप्टी कमांडर, निवासी कचीलवार, लेकाम आयतु, मोसला आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य, निवासी कचीलवार पटेलपारा, लच्छू ओयाम, मोसला आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, निवासी कचीलवार सरपंचपारा व पंडरू उरसा,  दुरधा आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य, निवासी दुरधा शामिल हंै। इनके कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर सहित अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।

थाना भोपालपटनम की कार्रवाई

मट्टीमरका मार्ग पर एमसीपी के दौरान वाहनों की चेकिंग में पुलिस ने 02 माओवादी सहयोगियों को पकड़ा। इनके पास से विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों में मड़े लक्ष्मीनारायण उर्फ मड़े लक्ष्मैया, निवासी मट्टीमरका व लक्ष्मण चिडेम उर्फ लक्ष्मीनारायण, निवासी मट्टीमरका शामिल है।

इनसे टिफिन बम, डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक वायर, कोर्डेक्स वायर बरामद किए गए।

 न्यायालय में पेश

दोनों थाना क्षेत्रों में दर्ज प्रकरणों के तहत सभी गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई पूर्ण कर न्यायिक रिमाण्ड पर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट