बीजापुर

गोटुमपल्ली जंगल में 15 फीट ऊंचा नक्सल स्मारक ध्वस्त
31-Oct-2025 3:33 PM
गोटुमपल्ली जंगल में 15 फीट ऊंचा नक्सल स्मारक ध्वस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 31 अक्टूबर। जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के ग्राम गोटुमपल्ली के  जंगलों में नक्सलियों द्वारा निर्मित लगभग 15 फीट ऊंचे स्मारक को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया। डीआरजी, थाना तर्रेम, केरिपु-153 एवं केरिपु-168 की संयुक्त टीम द्वारा की गई है। जानकारी के मुताबिक यह स्मारक नक्सलियों ने अपने मारे गए साथियों की याद में ग्रामीणों पर दबाव डालकर बनवाया था। इस स्मारक का उपयोग वे ग्रामीणों में भय का माहौल बनाए रखने और अपने संगठन के प्रचार-प्रसार के लिए करते थे। संयुक्त बलों की टीम ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में अत्यंत सतर्कता और साहस के साथ अभियान को अंजाम दिया। मौके पर पहुंचकर सुरक्षा बलों ने स्मारक को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

अधिकारियों के अनुसार, इस कार्रवाई से नक्सलियों  के मनोबल पर गहरा असर पड़ा है। वहीं क्षेत्र के ग्रामीणों में पुलिस और सुरक्षा बलों के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हुई है।

पुलिस ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध ऐसे प्रभावी अभियान लगातार जारी हैं और आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही निर्बाध रूप से चलती रहेगी।


अन्य पोस्ट