‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 अक्टूबर । विधानसभा चित्रकोट क्षेत्र में आम आदमी पार्टी लगातार अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को तोकापाल मंडी प्रांगण में पार्टी की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन विस्तार, स्थानीय समस्याओं और राज्य स्तरीय मुद्दों पर गंभीर चर्चा की गई।
इस बैठक में मौजूद पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कहा कि चित्रकोट विधानसभा में जनता लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं से जूझ रही है। क्षेत्र में सडक़, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसी बुनियादी ज़रूरतें आज भी अधूरी हैं। इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने तय किया कि आने वाले समय में इन मुद्दों पर आक्रामक रूप से आवाज उठाई जाएगी।
इस बैठक में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के सर्व सहमती से नारायण मौर्य को तोकापाल ब्लॉक अध्यक्ष, आसी लाल पोयाम बास्तानार ब्लॉक अध्यक्ष, नीलुराम मांडवी लोहंडीगुड़ा ब्लॉक अध्यक्ष व साहरु राम पोयाम दरभा ब्लॉक अध्यक्ष रूप में चुना गया।
पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष बल्लू राम भवानी ने कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक मज़बूत किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर और सदस्यता अभियान चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली और पंजाब में जिस तरह शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली-पानी की योजनाओं के जरिए बदलाव लेकर आई है, उसी मॉडल को छत्तीसगढ़ में भी लागू करने की तैयारी है।
बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि जनता की उम्मीदें अब परंपरागत दलों से टूट चुकी हैं और लोग विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी की ओर देख रहे हैं। वहीं, संगठन विस्तार के साथ ही गांव-गांव में आम आदमी पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
बताया गया कि आने वाले दिनों में विधानसभा चित्रकोट के अलग-अलग इलाकों में भी इसी तरह की बैठकें आयोजित की जाएंगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ा जा सके। इस बैठक प्रदेश सचिव दांतीराम पोयाम, राजाराम कश्यप, मुन्ना राम कोवासी, सन्नूराम, बुधराम टेको, सुनील कुमार, नीलुराम मांडवी, जोगाराम पोयाम, शंकर नेताम, सुकमन कुहरामी, साहरु, सन्नी, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।