‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 18 जून। युकां ने अवैध शराब बिक्री और सेवन पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आबकारी विभाग द्वारा जल्द ही हमारी सभी मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो युवा कांग्रेस आने वाले समय में आबकारी विभाग की अर्थी निकालने से लेकर उग्र आंदोलन करने बाध्य होगी।
युवा कांग्रेस बस्तर लोकसभा समन्वयक आदित्य सिंह बिसेन ने कहा -प्रदेश की भाजपा सरकार एक तरफ हजारों स्कूलों को बंद करके छात्रों को शिक्षा से वंचित कर रही है और दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ को मदिरालयगढ़ बनाने में लगी हुई प्रदेश में 67 से ज्यादा नए सहाराब के दुकान खोलने का निर्णय लिया है यह फैसला अत्यंत दुर्भाग्यवपूर्ण है, जगदलपुर शहर में निर्धारित समय सीमा से अधिक समय तक बार संचालकों द्वारा शराब परोसी जा रही है और बार बंद होने के बाद भी शराब की आपूर्ति देर रात 2 बजे तक जारी रहती है जिससे सामाजिक और कानून व्यवस्था पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है साथ ही होटल एवं ढाबा संचालकों द्वारा शराब प्रेमियों को बिना लाइसेंस खुले आम शराब परोसा जा रहा है,इससे आबकारी विभाग और होटल व बार संचालकों की मिलीभगत का संदेह भी प्रकट होता है।
सरकारी शराब दुकान परिसर में एवं अन्य शासकीय परिसर में खुले आम शराब सेवन की घटनाएं हो रही है ऐसी घटनाओं से आबकारी विभाग एवं प्रशासन की निष्क्रियता का पता चलता है, इस सम्बन्ध में हमारे पास वीडियो एविडेंस भी उपलब्ध है।
लगातार शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है,ओवर रेटिंग की समस्या से पूरे जिले के उपभोक्ताओं से शराब की खरीद पर निर्धारित मूल्य से अधिक वसूला जा रहा है हर बोतल के पीछे 10 रुपए से 50 रुपए तक की अवैध वसूली की जा रही है, जिससे उपभोक्ताओं को आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य, युकां प्रदेश महासचिव सूरज कश्यप, युकां राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान,वरिष्ठ युका नेता रोहित पानीग्राही, युका जिला उपाध्यक्ष संदीप दास,युका जिला उपाध्यक्ष साइमा अशरफ,युका जिला महासचिव अनुराग महतो,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विशाल खंबारी,एनएसयूआई प्रदेश महासचिव मनोहर सेठिया, ज्योति राव, एनएसयूआई प्रदेश सचिव उस्मान राजा,माज लीला,शेख अयाज, एनएसयूआई नेता पंकज केवट,नूरेंद्र राज साहू, पुर्वेंद्र बघेल,फैसल नवी,हंसू नाग,कर्तव्य आचार्य,कुणाल पटेल,कुणाल पांडे,दीपेश पांडे,तरुण शेट्टी,केशू,राहुल ठाकुर,खेमराज सेठिया,समीर कुरैशी,खीरेंद्र,प्रदीप सेठिया,मेहुल,अरनब,अनंत,सूरज,निकेत,भुनेश्वर कश्यप,शांतनु बघेल,सौरभ,शिव,प्रकाश,किट्टू,दिव्यांश दास,समीर कुमार,रेहान रिजवी, तरुण नाग एवं अन्य युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।