बस्तर

161 नवनियुक्त नगर सैनिकों का दीक्षांत समारोह
16-Dec-2025 10:25 PM
161 नवनियुक्त नगर सैनिकों का दीक्षांत समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 16 दिसम्बर। रायपुर संभाग के 161 नवनियुक्त नगर सैनिकों के 34 दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण सत्र का मंगलवार को गरिमामय समापन हुआ। इस अवसर पर आयोजित भव्य दीक्षांत परेड समारोह में जवानों ने अद्भुत अनुशासन और कर्तव्य निष्ठा का परिचय दिया।

उल्लेखनीय है कि नवनियुक्त नगर सैनिकों को शारीरिक और मानसिक रूप से दक्ष बनाने के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण प्रभारी संजय मिश्रा एवं जिला सेनानी संतोष मार्बल के कुशल नेतृत्व में किया गया। उनके मार्गदर्शन में पिछले 34 कार्य दिवसों के दौरान जवानों ने कठिन परिश्रम करते हुए बुनियादी प्रशिक्षण की बारीकियों को सीखा, जिसका प्रदर्शन आज की परेड में स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।

प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर आयोजित इस दीक्षांत समारोह में मुख्यालय के सीनियर स्टाफ ऑफिसर तथा बस्तर संभाग के प्रभारी संभागीय सेनानी वीके लकड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि श्री लकड़ा ने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली और नवनियुक्त सैनिकों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें जनसेवा के लिए प्रेरित किया।

 इस समारोह की गरिमा बढ़ाने के लिए बस्तर संभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बस्तर संभाग के समस्त जिला सेनानी विशेषकर  पीवी सितार एवं मनोहर चैहान ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और जवानों का उत्साहवर्धन किया। समारोह का समापन हर्षोल्लास और राष्ट्र सेवा के संकल्प के साथ हुआ।

 


अन्य पोस्ट