बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 दिसम्बर। जल संरक्षण और संवर्धन की दिशा में बस्तर जिले के बास्तानार विकासखंड में एक महत्वपूर्ण पहल होने जा रही है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के सल्फीनाला वाटरशेड परियोजना के अंतर्गत बुधवार 17 दिसंबर को ग्राम पंचायत लालगुड़ा में भव्य वाटरशेड महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में गिरते भू-जल स्तर को सुधारना और किसानों को वैज्ञानिक खेती से जोडऩा है।
मिली वाटरशेड सल्फीनाला के परियोजना अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस एक दिवसीय महोत्सव की शुरुआत सुबह 11 बजे पारंपरिक रूप से दीप प्रज्वलन के साथ होगी। अतिथियों के स्वागत उद्बोधन के पश्चात कार्यक्रम का सबसे महत्वपूर्ण सत्र आयोजित होगा, जिसमें विषय विशेषज्ञ वैज्ञानिक और विभागीय अधिकारी उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करेंगे। लगभग डेढ़ घंटे तक चलने वाले इस सत्र में जल संचयन की तकनीकों और आधुनिक कृषि पद्धतियों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी, जिससे स्थानीय किसान लाभान्वित हो सकें।
दोपहर के सत्र में अतिथियों के उद्बोधन के बाद कार्यक्रम को व्यावहारिक रूप दिया जाएगा। इस दौरान भूमि पूजन और विभिन्न कार्यों का लोकार्पण संपन्न होगा। जल संरक्षण के प्रति जनभागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से श्रमदान और व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी रखा गया है।
समारोह के समापन अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया जाएगा। विभाग ने क्षेत्र के सभी कृषकों और गणमान्य नागरिकों से इस अवसर पर उपस्थित होकर जल संरक्षण की इस मुहिम को सफल बनाने की अपील की है।


