बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,16 दिसंबर। बस्तर पुलिस ने चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, ये आरोपी बस्तर सहित कोंडागांव, धमतरी तथा अन्य जिलों में घरों की रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल, घरों का ताला तोडऩे के औजार और अन्य सामान जब्त किया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मध्यप्रदेश के जिला धार के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में आरोपियों ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के अलावा ओडिशा और महाराष्ट्र में भी चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा जिला बस्तर, कोंडागांव, धमतरी, साकोली (महाराष्ट्र) और नवरंगपुर (ओडिशा) में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात सामने आई है। जिला बस्तर के पांच मामलों में तीनों आरोपियों की संलिप्तता पाई गई है। पुलिस के अनुसार, अन्य सह-आरोपियों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों में पारस अलावा उर्फ अमलियार (21 वर्ष), धीतु अलावा उर्फ अमलियार (23 वर्ष),
पंकेश अनारे (22 वर्ष), तीनों निवासी ग्राम गडरावत, पोस्ट नरवाली, थाना टांडा, जिला धार (मध्यप्रदेश) हैं।
पुलिस के अनुसार जब्त सामग्री में नकली सोने जैसे हार - 6, नकली सिंगल कान के आभूषण 2, आर्टिफिशियल ज्वेलरी - 2, चांदी की पायल 2 जोड़ी, चांदी की चेन 4, चांदी की बिछिया 5, चांदी का सिक्का -1, चांदी का चाबी छल्ला - 1, 20 के नोट - 253, 10 के नोट - 249, 20 के सिक्के - 52, 10 के सिक्के - 378, एंड्रॉयड मोबाइल फोन - 1, कीपैड मोबाइल फोन - 2, मोटरसाइकिल - 2, ताला काटने के औजार, लोहे का कटर, लोहे का कौंआ, वेल्डिंग से बना औजार है।
पुलिस के अनुसार, विभिन्न थानों में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रात्रि के समय बंद मकानों की रेकी कर ताला तोडक़र सोना, चांदी और नगद राशि चोरी की गई। मामलों की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि सभी घटनाओं का तरीका समान था।
पुलिस ने बताया कि बस्तर, कोंडागांव और धमतरी जिलों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर संदिग्धों की पहचान कर घेराबंदी की गई और तीन लोगों को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने रेकी और चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की—यह जानकारी पुलिस ने दी है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों की निशानदेही पर कपास के खेत में छिपाकर रखी गई दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गईं। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।


