‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 9 नवंबर। क्षेत्र के लिए दल- इस दल में मोनिका वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी (रा) एवं अनुविभागीय दण्डा धिकारी, सारंगढ़, मो. नं. 9329341984, सुनेत्रप्रभा सिदार , तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डा धिकारी मो. नं.8602547 239, थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली, सारंगढ़, देवमती सिदार राजस्व निरीक्षक, सारंगढ़ 9406220150, उमेश कुमार पटेल, पटवारी सारंगढ़ 9522442999 शामिल है।
बरमकेला क्षेत्र के लिए दल- इस दल में आयुष तिवारी नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी बरमकेला मो. नं.-961729 6226, थाना प्रभारी, बरमकेला एवं डोंगरीपाली, देवमती सिदार राजस्व निरीक्षक, सारंगढ़ 7389523742, लालसाय सिदार, पटवारी बरमकेला 9131122994 शामिल है। सरिया क्षेत्र के लिए दल -इस दल में शनि पैंकरा तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी बरमकेला मोनं. 98274 64329, थाना प्रभारी, सरिया, प्रहलाद सिदार, राजस्व निरीक्षक, सरिया 9424192620, संजीव त्रिपाठी, पटवारी सरिया 9589864242 शामिल है। कोसीर क्षेत्र के लिए दल-इस दल में रूपाली मेश्राम नायब तहसीलदार/कार्यपालिक दण्डाधिकारी कोसीर मो. नं.62605 20007, थाना प्रभारी कोसीर, दीपक कुमार पटेल राजस्व निरीक्षक 8085644448, शिवकुमार देवांगन, पटवारी कोसीर 9479059080 शामिल है।
बिलाईगढ़ क्षेत्र के लिए दल-इस दल में स्निग्धा तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी (रा) एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी, बिलाईगढ़- 7987283205 कमलेश सिदार तहसीलदार कार्यपालिक दण्डाधिकारी बिलाईगढ़ मो. 6264902812, थाना प्रभारी बिलाईगढ़, सत्यनारायण ध्रुव, राजस्व निरीक्षक 9009134268, प्रमोद कुमार टाण्डे, पटवारी बिलाईगढ़ 9977439346 शामिल है।
भटगांव क्षेत्र के लिए दल-इस दल में अरपन कुर्रे नायब तहसीलदार/कार्यपालिक दण्डाधिकारी भटगांव मो. नं-9754213789, थाना प्रभारी भटगांव एवं सलिहा, जीवन साहू राजस्व निरीक्षक गोविन्दवन 9425523977,गणेश राम साहू, पटवारी भटगांव 8889721399 शामिल है।
सरसींवा क्षेत्र के लिए दल इस दल में बंदेराम भगत, नायबतहसीलदार कार्य पालिक दण्डाधिकारी सरसीवां मो. नं 9406476 109, थाना प्रभारी सरसीवां, राजेन्द्र कुमार कुर्रे राजस्व निरीक्षक सरसींवा 9691233932, संतोष कुमार पाण्डेय, पटवारी सरसीवां 9425228926 शामिल है।