सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 17 जनवरी। सांस्कृतिक नगरी कोसीर में वैदिक विद्या मंदिर हाई स्कूल के विद्यार्थियों से अल सुबह योग एवं व्यायाम के महत्व को लेकर गांव में रैली निकाली।
सुबह 10 बजे कोसीर हाई स्कूल मैदान में कार्यक्रम प्रस्तुत कर योग एवं व्यायाम के सीखे गुर का प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़े वहीं कार्यक्रम में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों का मेडल से सम्मान किया गया। वैदिक विद्या मंदिर पिछले 10 वर्षों से अपने विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं को लेकर अपना विशेष पहचान बनाए हुए हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के प्राचार्य घन श्याम यादव ,विशिष्ट अतिथि शिक्षक गेंद लाल भारती, वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार लक्ष्मी नारायण लहरे का संस्था के शिक्षकों ने शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। पिटी शिक्षक गोपी गबेल एवं प्राचार्य घन श्याम यादव को प्रतीक चिन्ह मेमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया। प्राचार्य घन श्याम यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कोई अकेला कुछ नहीं कर सकता सबकी सहयोग से ही आगे बढ़ा जा सकता है जीवन में अपने आगे बढ़े और नाम रोशन करें।
मंच को संस्था के संचालक भगवान दास श्रीवास, पिटी शिक्षक गोपी गबेल और पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में अनुशासन के लिए नितेश, सूर्य नमस्कार में सीमा श्रीवास ,प्रिंस महिलाने ,यामिनी आदित्य, डम्बल में रोशनी ,जानवी ,गरिमा और पिटी में उमा चंद्रा, शेवता बनज, हेमा लहरे, सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रियंका कुर्रे तथा शिक्षिका पिंकी लहरे, नीलमणि यादव का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वैदिक विद्या मंदिर के संचालक भगवान दास श्रीवास, प्राचार्य घन श्याम यादव, वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे, सालिक राम यादव, गेंदलाल भारती, रथ लाल बरेठ, मंजू रात्रे उपस्थित रहे।


