सारंगढ़-बिलाईगढ़

कलेक्टर ने पीएम आवास का किया निरीक्षण
13-Jan-2024 3:05 PM
कलेक्टर ने पीएम आवास का किया निरीक्षण

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 13 जनवरी। कलेक्टर के एल चौहान ने बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम बांसउरकुली में पूरे हो चुके पीएम आवास ग्रामीण का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने हितग्राही नरबाई पति बलदराम और एक अन्य हितग्राही के घर जाकर उनसे बातचीत की। कलेक्टर ने रसोई में गैस सुविधा का निरीक्षण किया और गैस से खाना पकाते हो या नहीं, हितग्राहियों ने रसोई गैस से खाना बनाने का जवाब दिया। इस दौरान दोनों हितग्राहियों को कलेक्टर ने पुरस्कार प्रदान किया। दोनों हितग्राही परिवार ने प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का घर प्राप्त होने पर खुशी जाहिर किया। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. स्निग्धा तिवारी, परियोजना निदेशक हरिशंक चौहान, सीईओ योगेश्वरी बर्मन उपस्थित थीं।


अन्य पोस्ट