सारंगढ़-बिलाईगढ़

उपमुख्यमंत्री साव ने अभिषेक नंदे से मिलकर कुशलक्षेप जाना
13-Jan-2024 8:58 PM
उपमुख्यमंत्री साव ने अभिषेक नंदे से मिलकर कुशलक्षेप जाना

सारंगढ़़, 13 जनवरी। हिदायतुलल्ला राष्ट्रीय ला विश्वविद्यालय रायपुर में राष्ट्रीय युवा दिवस में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री  अरुण साव विधि एवं विधायी कार्य विभाग उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम के समापन के बाद लौटेते समय जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ़ के वरिष्ठ अधिवक्ता देवेन्द्र नाथनंदे एवं शपथ आयुक्त सीमा नंदे के सुपुत्र अभिषेक नंदे से व्यक्तिगत से रूप से मिलकर उनका कुशलक्षेप जाना और अधिवक्ता देवेन्द्र नाथ नंदे के बारे में हालचाल पूछा। 

लॉ यूनिवर्सिटी में पढऩे के लिए बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की ज्ञात हो कि अभिषेक नन्दे वर्ष 2023 में सारंगढ़ बिलाईगढ़ से एकमात्र क्लेट क्लियर कर हिदातुलल्ला राष्ट्रीय विधि विवि रायपुर के लिए चयनित हुए थे तथा प्रथम वर्ष में अध्ययनरत है। 


अन्य पोस्ट