सारंगढ़-बिलाईगढ़
बेटी जन्म पर पुरस्कार किट वितरण
07-Jan-2024 9:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 7 जनवरी। परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान ने अपने जन्मदिन से सरकार की योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को बढ़ावा देते हुए जिले में बेटी जन्म पर पुरस्कार किट वितरण शुरू किया है। बेटी जन्म पर हरिशंकर चौहान ने ग्राम परसदा बड़े के ईश्वर यादव और शांति यादव को, ग्राम छिंद के मनीषा और यशवंत कुर्रे को, सीईओ योगेश्वरी बर्मन ने बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम गोरबा में गोविंदा और दीपिका साहू को यह पुरस्कार किट प्रदान किया है।
इस अभियान में सहयोग के लिए श्री चौहान ने अपील की है कि पंचायत सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी, नागरिकों, समाजसेवी इस अभियान में सहयोग कर शामिल हो।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


