सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़, 6 जनवरी। इस वर्ष लोक सभा चुनाव होने है उसमें भाग लेने के लिए वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए बीएलओ के माध्यम से बूथ में नाम जोडऩे, कटने व संशोधन करने का काम शनिवार से बूथों में प्रारंभ किया जा रहा है। नवीन मतदाता अपना नाम समयावधि में नाम बी एल ओ से मिलकर या ऑनलाइन पोर्टल में जाकर नाम जुड़वा ले और लोकसभा पर अपने मताधिकार का प्रयोग करे।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार 2024 लोकसभा सभा चुनाव हेतु बीएलओ द्वारा नवीन मतदाताओ का नाम जोडऩे का कार्य आज से प्रारंभ हो रहा है जोकि दिनांक 06 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक किया जाना है जिसमे नवीन मतदाताओ का नाम जोडऩा फॉर्म 6 , नाम संशोधन फॉर्म 7 तथा नाम कटना फॉर्म 8 का कार्य बीएलओ के माध्यम से प्रारंभ आज से होगी। नव मतदाता चाहे तो स्वयं ऑनलाइन पोर्टल https://voters.eci.gov.in/login में जाकर नाम जुड़वाने का आवेदन कर सकते हैं। किसी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं।
13 जनवरी व 14 जनवरी दो दिन बूथों में विशेष शिविर लगेंगे, जिसमें बूथों में बी एल ए उपस्थित रहेंगे और वहां कार्य करेंगे। 22 जनवरी से 31 जनवरी तक जमा आवेदन फार्म की जांच की कर आगामी दिनों में प्रकाशन किया जायेगा जिससे लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए नाम फाइनल लिस्ट होगा ।
नवीन मतदाताओं से सादर अपील है कि अपने संबंधित पोलिंग बूथ में जाकर आधार कार्ड, 1 फोटो, मोबाइल नंबर और फार्म 6 को भरकर अपने नाम को जुड़वाएं और लोकसभा चुनाव में अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करें।


