सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 5 जनवरी। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष गुरुवार को शाम सरसींवा के मिनी स्टेडियम में मां महामाया क्रिकेट क्लब के द्वारा रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है, जिसका उद्घाटन बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे द्वारा किया गया।
बिलाईगढ़ विधायक द्वारा फीता काटकर एवं ट्रास उछलकर शुभारंभ किया तत्पश्चा सभी खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करने के बाद अयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि चाहे कोई भी खेल हो उसे खेल भावना से ही खेलना चाहिए। खेल में हार एव जीत दोनों होगा। एक टीम हारेगी तो दूसरी जीतेगी। हार जीवन की एक सिख है जोकि हमे पुन: कड़ी मेहनत कर आगे बढऩे हेतु प्रेरित करता है। कोई भी टीम व खिलाडिय़ों को हारने पर मायूस नहीं होना चाहिए।
वहीं इस टूर्नामेंट का पहला मैच भटगांव वर्सेस मुड़पार के बीच हुआ जिसमें भटगांव ने जीत हासिल किया। वहीं इस टूर्नामेंट में अध्यक्षता कर रहे नीतीश बंजारे जी ने कहा कि खेलकूद से हमारा शरीर स्वस्थ व निरोग रहता है एवं खेल को खेल भावना से ही खेली जानी चाहिए।
वहीं महामाया क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष ने सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि हमारे द्वारा यह छटवां क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
एवं आप सभी के सहयोग से हर वर्ष टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।


