‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां, 16 नंम्बर। कवासी लखमा ने बुधवार को बिलाईगढ़ विधानसभा के वनांचल क्षेत्र ग्राम नगेड़ी में चुनावी सभा को संबोधित किया और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान कवासी लखमा ने बिलाईगढ़ कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी कविता प्राण लहरें के जीत का दावा किया। इस दौरान करीब 15 हजार से अधिक लोग सभा में मौजूद रहे।
सभा को संबोधित करते हुए आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लोगों को ठगने का काम करते हैं और कांग्रेस द्वारा सभी के हित में काम किया जा रहा है। मैं 5 बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुका हूं अब तक नहीं हरा हूं। इस बार बिलाईगढ़ विधानसभा से कविता प्राण लहरें चुनाव लड़ रही है। मेरा दावा है कि कविता प्राण लहरे भी नहीं हारेगी और बहुमत के साथ यहां से विजयी होगी।
कवासी लखमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में आज मोदी की गारंटी दे रहे हैं लेकिन क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काला धन वापस लाकर 15-15 लाख लोगों के खाते में डालें, क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ लोगों को रोजगार दिया। सिर्फ और सिर्फ लोगों को ठगने का कार्य किया है । इस बार छत्तीसगढ़ की जनता नरेंद्र मोदी के गारंटी को विश्वास नहीं कर रही है । 15 - 15 लाख लोगों के खाते में आएंगे कह कर सभी लोगों का जनधन खाता खुलवाया था। लेकिन किसी के खाते में 1 रु. भी नहीं आया । भारतीय जनता पार्टी नफरत फैलती है और कांग्रेस पार्टी से राहुल गांधी प्यार बांटते फिर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बरकरार रखने का काम भूपेश बघेल ने किया
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कवासी लक्ष्मण ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बरकरार रखने का काम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार के द्वारा किया गया है आदिवासी दिवस पर छुट्टी दी गई है, तीजा पोरा का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है गांव-गांव में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 15 सालों में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया है लेकिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढिय़ा संस्कृति को बरकरार रखने का काम किया है ।
कविता ने जताया आभार
छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ विधानसभा के कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी कविता प्राण लहरे ने आबकारी मंत्री का वासी लखमा का आभार जताते हुए कहा कि आज बिलाईगढ़ विधानसभा में एक बेटी के ऊपर विश्वास जताकर उसे जिताने के लिए हमारे बिलाईगढ़ विधानसभा के वनांचल क्षेत्र नगेड़ी पहुंचे और क्षेत्र में कांग्रेस के प्रति इतना अच्छा माहौल बनाया है।
इस कार्यक्रम में 15000 से अधिक लोग वनांचल क्षेत्र से पहुंचे थे जिनका प्यार मुझे मिला जिससे मैं अभिभूत हु। मैं वनांचल क्षेत्र के सभी लोगों का आभारी हूं इसके साथ ही बिलाईगढ़ विधानसभा के सभी लोगों का इतना प्यार मुझे आशीर्वाद के रूप में मिल रहा है इसलिए मैं पूरे विधानसभा क्षेत्र वासियों का आभार जाता रही हूं।