सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 20 जनवरी। अनु विभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ में समलाई माता ट्रस्ट एवं समस्त नगरवासियों के द्वारा मां समलेश्वरी मंदिर एवं श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम के तहत भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।
मुख्यालय बिलाईगढ़ में मां समलेश्वरी मंदिर एवं श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम के तहत नगर में भव्य शोभायात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें खराब मौसम के बावजूद नगर के हजारों लोगों ने भाग लिया।
सूत्रों के मुताबिक श्रीराम दरबार एवं समलाई माता मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 19 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित है जिसमें आज भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया रहा शोभा यात्रा पूरे नगर में गाजे-बाजे भजन कीर्तन एवं झांकियों के साथ पूरे नगर का भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर में समापन हुआ।
शोभायात्रा का परमेश्वरी युवा सेवा संगठन बंगलाभाठा के सदस्यों द्वारा स्वागत कर श्रद्धालुओं के लिए चाय पानी का भी व्यवस्था किया गया रहा। इस शोभायात्रा में हजारों महिला पुरुषों के अलावा नगर के गणमान्यजन भी शामिल रहे।
सूत्रों के मुताबिक तय कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ 20 जनवरी को सर्व प्रायश्चित प्रयोग, कलश यात्रा, मंडप प्रवेश एवं देव पूजन, प्रसाद अधिवास व 21 जनवरी को देव पूजन, महाभिषेक, अग्नि स्थापना, हवन एवं जलाधिवास, पुष्पाधिवास, फलाधिवास, वास्तु प्रयोग, यूप परिकर्ण, 22 जनवरी को देव पूजन, अभिषेक हवन, शिखर कलश एवं ध्वज स्थापना, मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा,पूर्णाहुति, महाप्रसाद वितरण आदि कार्यक्रम आयोजित है।


