सारंगढ़-बिलाईगढ़

मानस मंडलियों के लिए राशि हुई जारी
20-Jan-2024 3:38 PM
मानस मंडलियों के लिए राशि हुई जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़़, 20 जनवरी। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के संवेदनशील कलेक्टर के एल चौहान के आदेश पर संयुक्त कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज के द्वारा 22 जनवरी को रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान जपं, जिला पंचायत स्तर पर होने वाली मानस मंडली द्वारा रामायण पाठ के लिए छग शासन के आदेश पर राशि जारी की गई है। जिसके तहत सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के तीनों जपं के लिए अलग-अलग राशि भारतीय स्टेट बैंक, शाखा सारंगढ़ को राशि अंतरण किया गया हैं।

संयुक्त कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज ने बताया कि मानस मडंली दलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाएं जाने हेतु राशि आठ लाख पैतालीस हजार रूपये मात्र खाते में हस्तांतरित किया गया है।

जिले के जनपद पंचायत सारंगढ़ 3.50 लाख, जिला ग्रामीण प्रशासन योजना 1.25 लाख, जपं बरमकेला हेतु 1.40 लाख, जपं बिलाईगढ़ के लिए 2.40 लाख जारी कर दी गई है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के लिए कुल योग आठ लाख पैंतालीस हजार रूपये मात्र जारी किया गया संयुक्त कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज द्वारा उपरोक्त राशि को संबंधित नोडल अधिकारी जिपं ,जपं सारंगढ़ बिलाईगढ़ के खाते में हस्तांतरित किए। संयुक्त कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज ने जिला कलेक्टर केएल चौहान के आदेश पर राशि जारी कर दिए हैं। सारंगढ़ नोडल अधिकारी जिला पंचायत, जपं सारंगढ़, जपं बरमकेला, जपं बिलाईगढ़ सूची अनुसार मानस मडंली दलों को तत्काल भुगतान वितरण कर उपयोगिता प्रमाण-पत्र अनिवार्यत: इस कार्यालय को भेंजे।


अन्य पोस्ट