सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 24 जनवरी। राम प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर देशभर में उत्सव का माहौल है। ऐसे में संस्कृति व परंपरा की प्राचीन नगरी सारंगढ़ में भी सोमवार को उत्सव का माहौल रहा।
इस अवसर पर विहिप के प्रांत योजना में देश भर के कार्यक्रमों के अनुरूप यात्रा निकली जिसमें, रामरथ, राम दरबार चित्र, श्री राम जी की विशाल प्रतिमा, पारंपरिक कर्मा नृत्य, भजन टोली, कीर्तन मंडली,माताएं आरती व कलश एवं अनेकानेक वाद्य यंत्र व श्रद्धालुओं से शोभित यात्रा रही ।
यात्रा की योजना संघ द्वारा तय हुआ, जिसकी सूचना सारंगढ़ नगर कार्यवाह सतीश से प्राप्त हुई। प्रांत से हिंदू जागरण मंच के धीरज मिश्रा का यात्रा में रहना हुआ। कार्यक्रम के प्रमुख व्यवस्था किशन सेवाप्रमुख नियुक्त थे।
यात्रा का क्रम गढ़ चौक मंदिर पर पूजा के पश्चात नगर भ्रमण कर जवाहर भवन पर समाप्त हुई।


