सारंगढ़-बिलाईगढ़

महाभंडारा का आयोजन
23-Jan-2024 4:09 PM
महाभंडारा का आयोजन

सारंगढ़, 23 जनवरी। देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कि हम दिवाली दो बार मनाएंगे और दूसरे बार दिवाली मनाने का तिथि 22 जनवरी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के साथ होगा। प्रधान मंत्री के उक्त उद्बोधन से पूरा देश राममय हो गया। इस बात को ध्यान में रखते हुए अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर विधि विधान से हनुमंत लला की पूजा तुलसी केसरवानी ने सपत्नीक कियें। तदोपरांत नंदा चौक समिति द्वारा महा भंडारे का आयोजन मध्यान 12 बजे किया गया, जिसमें पुड़ी , खीर , बूंदी और खैरी चना की सब्जी बनवाई गई थी। उक्त भंडारे में सुरेश केसरवानी, रजाक खान , ओमकार बानी, संजय मानिकपुरी, पटेल सर, मिलाप बरेठा, राजू चौधरी, मनोज बानी, गोपाल आदित्य, इकबाल खान, करण यादव,प्यारेलाल गुप्ता नितिन केसरवानी के साथ युवाओं की टोली ने 12 बजे से 3 बजे तक लगभग 5 हजार लोगों को भंडारा का महाप्रसाद वितरण किया।
इस दौरान पुलिस विभाग शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैदी से डटे हुए थे।
 


अन्य पोस्ट