सारंगढ़-बिलाईगढ़

सशिमं के विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण कर लौटे
18-Jan-2024 7:40 PM
सशिमं के विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण कर लौटे

सारंगढ़, 18 जनवरी। बच्चों की पढ़ाई के साथ ही साथ शैक्षणिक शिक्षा की भी जरूरत होती है। इसी तारतम्य से सरस्वती शिशु मन्दिर स्कुल कोसीर से छात्र छात्राऐ को शैक्षणिक भ्रमण के लिऐ साराडीह बैराज ले जाया गया, जहां बच्चों ने बैराज पहुंचकर वहां स्थित सारे गतिविधियों के बारे में जानकारी ली तत्पश्चात् वहां स्थित गार्डन में लगे झूले की आनंद लिए। नन्हे बच्चों ने झूले का आनंद लिया ,साथ ही साथ पिकनिक स्थल पर बने शाकाहारी भोजन की आनंद लिए, वहीं स्कूल प्राचार्य व शिक्षक गण ने बच्चों को साराडीह बैराज के बारे में विस्तार से बताया। इस तरह से स्कूल के बच्चों ने शैक्षणिक भ्रमण कर लौटे वहीं माध्यमिक शाला के छात्र छात्रा ने नरसिंगनाथ का दर्शन किए।


अन्य पोस्ट