सारंगढ़-बिलाईगढ़

रंगोली देखने उमड़ा जन सैलाब
23-Jan-2024 3:45 PM
रंगोली देखने उमड़ा जन सैलाब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 23 जनवरी।
नगर के हृदय स्थल आजाद चौक जो वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद अमित तिवारी का वार्ड है। अमित तिवारी वर्तमान में पार्षद के साथ ही साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष है , जिनके नेतृत्व में आजाद चौक में वर्ष भर विविध कार्यक्रम का आयोजन होता आ रहा है। 

22 जनवरी को पूरा देश ही नहीं अपितु विश्व राममय हो चुका है, और अयोध्या नगरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वैदिक विधि विधान के साथ राम लला का प्राण प्रतिष्ठा कियें। इधर सारंगढ़ नगर भी राम मय हो चुका है। चारों तरफ दुल्हन की तरह लाईटों से सजी सारंगढ़ नगरी , हर घर ,चौक, चौराहे पर रंगोली देखने के लिए मिल रही है। कोई फूलों की रंगोली तो कोई रंगों की रंगोली सजाया हुआ है। आजाद चौक में रंगोली मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदमकद छवि बनाई गई है। जिसे देखने के लिए शहर ही नहीं, अपितु आसपास के ग्रामीण भी देखने के लिए आ रहे हैं, जिसके लिए वार्ड पार्षद अमित तिवारी की तारीफ के साथ रंगोली बनाने वाली की प्रशंसा हो रही है। 

 


अन्य पोस्ट