सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 18 जनवरी। किसान छत्रपाल नायक पिता बोधराम नायक निवासी आमगांव द्वारा 20 दिसंबर 2023 टोकन क्रमांक टीके 41006001 23400220 प्राप्त करते हुए आपसे उपार्जन केन्द्र में संलग्न पावती अनुसार धान का विक्रय किया गया था। आवेदक द्वारा धान बेचे 13 दिन व्यतीत होने पश्चात भी आवेदक को आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की राशि का भुगतान नहीं किया गया है। इस संबंध में खाद्य विभाग के पोर्टल से ऑनलाइन जांच कराये जाने पर मेरे द्वारा बेचे गये धान का किसी अन्य व्यक्ति को भुगतान होना बताया जा रहा है।
ऐसे स्थिति में छत्रपाल नायक पिता बोधराम नायक मानसिक रूप से बहुत आहत हूँ। मेरे द्वारा कृषि कार्य करने हेतु स्थानीय स्तर पर ब्याज में उधारी पैसे लिये गये थे धान बेचे जाने की सूचना पर लगातार उनके द्वारा राशि का मांग किया जा रहा है। जिससे मैं मानसिक रूप से प्रताडि़त हो रहा हूँ। अत: निवेदन है कि मेरे द्वारा बेचे गये धान की राशि का अतिशीघ्र भुगतान करने का कष्ट करें। आवेदक का पासबुक की छायाप्रति। बेचे गये धान की पावती। पोर्टल से निकाले गये जानकारी की प्रति आवेदक छत्रपाल आमगांव द्वारा ज्ञापन में कलेक्टर को प्रेषित किया है।


