गौरीशंकर-मूणत के नाम नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 नवंबर । भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों के नाम तय कर लिए हैं। इनमें प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, और मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी हंै। प्रचारकों में कोर ग्रुप के सदस्य गौरीशंकर अग्रवाल, और पूर्व मंत्री राजेश मूणत को नहीं रखा गया है।
अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित भानुप्रतापपुर सीट में पिछड़ा वर्ग के मतदाता निर्णायक भूमिका में है। यही वजह है कि स्टार प्रचारकों में सभी प्रमुख नेताओं के अलावा जाति समीकरण को ध्यान में रखकर नेताओं को जगह दी गई है।
बस्तर संभाग के प्रमुख नेताओं को प्रचारकों में रखा गया है। इसके अलावा कोर ग्रुप के तकरीबन सभी सदस्यों को रखा गया है। प्रचारकों के नाम इस प्रकार है-प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, डॉ. रमन सिंह, नारायण चंदेल, ओमप्रकाश माथुर, नितिन नबीन, शिवप्रकाश, अजय जामवाल, मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान, नंदकुमार साय, सरोज पांडेय, राम विचार नेताम, विक्रम उसेंडी, धरमलाल कौशिक, रेणुका सिंह, विष्णुदेव साय, पवन साय, बृजमोहन अग्रवाल, पे्रेमप्रकाश पांडेय, अजय चंद्राकर, मोहन मंडावी, शिवरतन शर्मा, केदार कश्यप, महेश गागड़ा, लता उसेंडी, दिनेश कश्यप, डॉ. कृष्ण मूर्ति बांधी, किरणदेव, कमलचंद भंजदेव, ओपी चौधरी, सौरभ सिंह, विजय शर्मा, विकास मरकाम, सेवकराम नेताम, राजाराम तोड़ेम, लच्छूराम कश्यप, महेश जैन, देवलाल दुग्गा, ओजस्वी मंडावी, शालिनी राजपूत, और मोतीलाल साहू है।
इस उपचुनाव में 39 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। नाम वापसी की तिथि 21 नवंबर है। इसके बाद स्पष्ट हो जाएगा कि इस चुनाव में कितने प्रत्याशी रह जाएंगे।