इलाज के दौरान मौत, 306 का मामला दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 नवम्बर। राजधानी के आरंग थाना प्रभारी द्वारा गलत कार्रवाई करने और उसकी सुनवाई नहीं होने पर जहर खाने वाले बुधराम सोनकर की इलाज के दौरान मौत हो गई। रायपुर के कमलविहार स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। पुलिस ने सुसाइडल नोट जब्त किया था। सुसाइडल नोट मे लिखे 3 लोगों के खिलाफ पुलिस ने किया आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है। तीनों को आरंग पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल टीआई के खिलाफ एस एस पी प्रशांत अग्रवाल ने क्या कार्रवाई की इसका खुलासा नहीं किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बुधराम के घर जाने के रास्ते को बंद कर दिया था। इसे लेकर इनके बीच रंजीश चल रही थी। बुधराम ने बाद में तलाब के किनारे से रास्ता बना लिया था। इस पर आरोपी नाराज थे। पुलिस ने मामला धारा 306 के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दिया।
इससे पहले बता दें कि रविवार को बुधराम सोनकर के खिलाफ राजू निषाद बुजुर्ग ने मारपीट और गाली गलौज की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद ब्लाक कॉलोनी आरंग निवासी बुधराम के खिलाफ 294, 223 अपराध दर्ज कर 13 नवम्बर को गिरफ्तार किया गया था। धारा जमानती होने पर उसे रिहा भी कर दिया गया था।
झूठी शिकायत पर छुब्ध बुधराम ने सोमवार सुबह जहर खा लिया। साथ ही एक सुसाइड नोट भी छोड़ा। सुसाइड नोट में आरंग थाना प्रभारी पर झूठी कार्रवाई करने का आरोप लगाया। साथ ही उसकी शिकायत को नहीं सुनने का भी आरोप लगाया है।
राजू निषाद उम्र 61 वर्ष निवासी आरंग ने 31 अगस्त को थाना में शिकायत दर्ज कराई कि वह 27 अगस्त को मछली खरीदने भट्टी रोड आरंग गया था। जहां पर मछली का रेट पूछने पर पास में खड़ा बुधराम सोनकर ने तुम क्या मछली खरीदोगे कह कर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया। घायल राजू निषाद ने अपना इलाज शासकीय अस्पताल में कराया जहां डॉक्टर ने उसे अंबेडकर अस्पताल रायपुर रिफर कर दिया।
शिकायत पर थाना आरंग ने बुधराम सोनकर उम्र 48 वर्ष निवासी ब्लॉक कॉलोनी आरंग धारा 294, 323 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । जमानतीय धारा में बुधराम को छोड़ा गया।
बुधराम सोनकर ने राजू निषाद द्वारा की गयी शिकायत एवं कार्यवाही से क्षुब्ध होकर सोमवार को सुबह किसी जहरीले पदार्थ सेवन कर आत्महत्या का प्रयाश किया। जिसका इलाज चल रहा है। बुधराम ने अपने सुसाइड नोट में शिकायत करने वालों पर झूठी शिकायत करने और थाना प्रभारी पर उसकी बात नहीं सुनने का आरोप लगाया है। कुल 6 प्रकरण दर्ज हैं ।
पुलिस के लगाए गए आरोप
बुधराम सोनकर के विरुद्ध थाना आरंग में अवैध शराब बिक्री संबंधी 6 प्रकरण एवं मारपीट के एक प्रकरण कुल 7 प्रकरण दर्ज हैं। उसके पुत्र हेमंत सोनकर के विरुद्ध अवैध रूप से शराब पिलाने के 8 प्रकरण मारपीट के 2 प्रकरण कुल 10 प्रकरण तथा भीम सोनकर के विरुद्ध अवैध रूप से शराब पिलाने के 4 प्रकरण मारपीट के 2 प्रकरण कुल 6 प्रकरण दर्ज हैं । आरंग टीआई ने बताया मृतक स्वयं कोचिया था, और मामले में लिप्त तीन युवकों राजू निषाद, राजेश निषाद, और गिरधारी पटेल भी शराब की अवैध बिक्री करते थे। राजू के खिलाफ 10 प्रकरण, गिरधारी के खिलाफ 15, और राजेश के खिलाफ 6 प्रकरण दर्ज हैं।