‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 मार्च। गुरुवार को बस्तर और लगे आंध्र प्रदेश की सीमा अच्छी बारिश हुई। उधर सरगुजा के कुछ हिस्सों के साथ बिलासपुर, रायपुर में भी बादल हल्के बरसे। इसे देखते आने वाले दो दिनों में छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में अंधड़ चलने के साथ ही भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।
मौसम विभाग ने इसके लिए अगले 24 घंटों के लिए यलो और 48 घंटों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। इधर, बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के प्रभाव से शुक्रवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बादल छाए हुए हैं सूरज की तपिश में भी गिरावट आई है।।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 20 मार्च तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। इससे बढ़ती गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत भी मिलेगी।
इसके चलते अधिकतम व न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ गई। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के प्रभाव से मौसम के मिजाज में बदलाव हुआ है।
20 मार्च तक प्रदेश में मौसम ऐसा ही रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए पेंड्रा रोड, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा तथा उससे लगे जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में अंधड़ चलने व बिजली गिरने की संभावना जताई है।
इसके साथ ही प्रदेश के कबीरधाम, राजनांदगांव, सुकमा, कांकेर, बीजापुर तथा उससे लगे जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसी प्रकार अगले 48 घंटों के लिए मौसम विभाग ने सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, मुंगेली, कोरबा, रायपुर, कबीरधाम, कोंडागांव, दंतेवाड़ा व राजनांदगांव के लिए यलो और सुकमा, कांकेर, बीजापुर व नारायणपुर के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है।