तीन कार 2 स्कूटी और 3 बाइकों में किया था तोडफ़ोड़ आगजनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 जून। धरसीवां के ग्राम नगरगांव में 11 की रात रिसेप्शन कार्यक्रम के दौरान हुए विवाद में पुलिस ने कुल 17 लोगों को आरोपी बनाया है। मुकेश शर्मा,मुकंद वर्मा, झुमुक निषाद, प्रदिप निषाद, मनीष साहू, कमलेश निषाद , राजकुमार निर्मलकर, राजेश निर्मलकर , भावेश सगरवंशी , कोमल निषाद , दुष्यंत निषाद , यमन वर्मा , सतीश रजक , नानू यादव , रोशन निषाद , लोकेश यादव , ओमप्रकाश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस ने वायरल वीडियो और पूछताछ कर आरोपी की पहचान कर रही है।
पुलिस ने प्राप्त जानकारी के मुताबिक गजानंद निषाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 11 की रात उसके लडक़े की शादी रिसेप्शन का कार्यक्रम था। समारोह के दौरान गांव के कुछ उपद्रवी लडक़ों ने घर के पास लगे मीटर का लाईन काट दिया। उसमें तोडफोड़ कर दिया। इसके बाद अंधेरे में लडक़ों ने वहां आए मेहमानों पर पत्थर फेक हमला कर दिया। हमले में भिड़ इधर उधर भागने लगी। लडक़ों ने स्टेज के पास आकर महिलाओं से साथ र्दुव्यवहार कर गाली गलौज कर रहे थे। इसे देख दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। हाथपाई के दौरान कईयों को चोट आई उपद्रवी लडक़ों ने वहां पर सामान और बाहर खड़ी गाडिय़ों को पत्थर मारकर तोडफ़ोड कर दी। कई गाडिय़ों में आगजनी कर नुकसान पहुंचाया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों पर 191, 296, 115(2), 351(2), 326(द्ग), 324(4), 332(सी) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया। विवेचना क दौरान मुकेश शर्मा,मुकंद वर्मा, झुमुक निषाद, प्रदिप निषाद, मनीष साहू, कमलेश निषाद , राजकुमार निर्मलकर, राजेश निर्मलकर , भावेश सगरवंशी , कोमल निषाद , दुष्यंत निषाद , यमन वर्मा , सतीश रजक , नानू यादव , रोशन निषाद , लोकेश यादव , ओमप्रकाश यादव और उसके अन्य साथियों को घटना मं संलिप्त होना पाया गया। आरोपियों ने तीन कार दो स्कूटी और तीन बाइक के साथ रिसेप्शन में पंड़ाल कुर्सी और अन्य सामान में तोडफ़ोड़ किया था।