रायपुर

पश्चिम के तीन वार्डों में 3 करोड़ के नये विकास कार्यों का भूमिपूजन
19-Jan-2026 6:52 PM
पश्चिम के तीन वार्डों में 3 करोड़ के नये विकास कार्यों का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 जनवरी। पूर्व मंत्री पश्चिम विधायक राजेश मूणत, महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने जोन 7 के  तीन वार्डों में नये विविध विकास कार्यों का श्रीफल फोडक़र एवं कुदाल चलाकर भूमिपूजन किया ।इनमें तात्यापारा, चूडामणी  वार्ड स्वामी आत्मानंद वार्ड में 3 करोड रू. की  लागत से विकास कार्य होंगे।

 इसके अंतर्गत वार्ड 37 अंतर्गत आमापारा स्थित कारी तालाब उद्यान का सौंदर्याकरण 25 लाख की स्वीकृत लागत से किया जायेगा। कारी तालाब उद्यान में पार्किंग व्यवस्था सहित टो वॉल निर्माण, प्रवेश द्वार, योगा, जुम्बा शेड, कीड्स प्ले एरिया, लैण्ड स्केपिंग कार्य का विकास व निर्माण कर कारी तालाब उद्यान का विकास होगा।

 रामकुंड चिरहुलडीह में आंगनबाडी केन्द्र निर्माण, सारथी पारा में स्थित सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, वार्ड 37 अंतर्गत एएन ट्रेडर्स से प्रदीप कुमार व शीतला मंदिर से साहू चिकन सेंटर तक पीसीसी नाली और आरसीसी रोड़ निर्माण कार्य, वासुदेव पारा में स्थित सामुदायिक भवन अतिरिक्त कक्ष निर्माण, वार्ड अंतर्गत विभिन्न स्थानो में सीसी पेंच मरम्मत कार्य, विभिन्न 2 स्थानो पर वार्ड 37 अंतर्गत हाई मास्क लाईट की स्थापना का कार्य शीघ्र किया जायेगा।

देवेन्द्र नगर सेक्टर-2 में नई सीसी रोड, नाली निर्माण का  भूमिपूजन

रायपुर। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने शहीद हेमू कालाणी वार्ड  28 के  देवेन्द्र नगर सेक्टर -2 के शीतल कॉलोनी में नई सीसी रोड और नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। यह कार्य विधायक अधोसंरचना मद से लगभग 17 लाख रूपये की लागत से होगा। इस मौके पर उत्तर विधायक  पुरंदर मिश्रा, सभापति  सूर्यकान्त राठौड़, वित्त विभाग अध्यक्ष  महेन्द्र खोडियार, वार्ड  पार्षद श्रीमती कृतिका जैन, जोन कमिश्नर डॉ आर. के. डोंगरे, कार्यपालन अभियंता  पी. डी. धृतलहरे, सहित गणमान्यजनों,  उपस्थिति में श्रीफल फोडक़र और कुदाल चलाकर भूमिपूजन किया। महापौर चौबे ने तत्काल नए विकास कार्यों को प्रारम्भ करवाकर तय समयसीमा के भीतर  गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करवाने कहा।

21000 का जुर्माना

रायपुर। शासकीय सम्पति का विरुपण पर निगम ने 7 संस्थानों से 21 हजार रुपए जुर्माना वसूला। इनमें साईं डोरमेट्रिक पर 5000 रूपए, लिटिल मिलेनियम पर 4000 रूपए,  श्री निधि अर्बन प्रापर्टी, माँ ज्वाला ट्रेवल्स, द मेड बेकर्स पर 3000 -3000 रूपए, विराट पवार पर 2000 रूपए और पार्किंग यार्ड पर 1000 रूपए शामिल है। इस प्रकार कुल 7  संस्थानों के सम्बंधित संचालकों पर कुल 21000 रूपये का जुर्माना साथ ही उन्हें नोटिस जारी करते हुए भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी दी गयी।


अन्य पोस्ट