रायपुर
भ्रष्टाचार खत्म नहीं होता बस बाबू बदल जाते हैं -अजय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जनवरी। डीईओ आफिस में लगी आग की तीन सदस्यीय समिति ने जांच शुरू कर दी है। समिति को तीन दिन के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट संचालक लोक शिक्षण को देनी है। जांच समिति में संजीव श्रीवास्तव संयुक्त संचालक रायपुर, बजरंग प्रजापति और सतीश नायर सहायक संचालक सदस्य हैं। शनिवार रात और रविवार को मौके का मुआयना करने के बाद डीईओ हिमांशु भारती ने एक पत्र जारी कर आग से नष्ट दस्तावेजों की जानकारी दी है।?उन्होने बताया कि छात्रवृत्ति, मध्यान्ह भोजन,स्टोर रूम के दस्तावेज,स्टाक पंजी, अनुकंपा नियुक्ति, कार्यालय स्थापना, स्कूलों की मान्यता और अनुदान संबंधी दस्तावेजों के साथ 23 आलमारियों और 150 बंडल दस्तावेज जल ग?ए हैं। इनके अलावा इंस्पायर्ड अवार्ड,विधि कक्ष, वित्त बजट, अनुदान,मदरसे वाले दस्तावेज, कंप्यूटर, लैपटॉप कुर्सी टेबल आलमारी भी शामिल हैं।
इस आगजनी को लेकर पक्ष विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं बयान भी आने लगे हैं। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि आग लगी नहीं लगाई गई है। यह आग जिला शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार को छिपाने लगाई गई है। और अब जांच कमेटी बना कर खानापूर्ति की जाएगी। बैज ने कहा कि अभी और क?ई विभागों में आग लगेगी। वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने शायराना अंदाज में कहा कि मोहब्बत और भ्रष्टाचार कभी खत्म नहीं होता। भ्रष्टाचार में बस बाबू बदल जाते हैं।


