जवाबदेही तय कर कठोर कार्यवाही की जाएगी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 जून। महापौर श्रीमती मीनल चौबे एवं आयुक्त विश्वदीप ने सभी जोन कमिश्नरों को निगम सीमा क्षेत्र में बारिश में आम जनता के घरों के भीतर जलभराव ना हो, यह यथासंभव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।, अन्यथा की स्थिति में जवाबदेही तय कर कठोर कार्यवाही करने की चेतावनी दी गयी है।
महापौर और आयुक्त ने चिन्हाकित जलभराव स्थलों की विशेष सफाई करवाकर मानसून के दौरान इन स्थलों पर विशेष सतर्कता और सजगता बनाये रखकर सतत मॉनिटरिंग जोन के स्तर पर करवाने निर्देशित किया है, ताकि जलभराव की समस्या जनअसुविधा का कारण ना बनने पाए।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने जोनों से जलभराव क्षेत्रों की जानकारी मंगवाई है। महापौर ने अत्यधिक बारिश के चलते जोन 1 के लक्ष्मी धरमकांटा ट्रांसपोर्ट, कोयला बस्ती, विजय नगर, गंगा नगर, बुनियाद नगर, न्यू आनंद नगर, रामेश्वर नगर, संजय गांधी नगर, शिव नगर, नहरपारा क्षेत्र, ब्रम्हदेयी पारा, सन्यासीपारा का निचला हिस्सा शहीद नगर, दीक्षा नगर, तुलसी नगर, सांई मंदिर के आगे, आदर्श नगर, बम्लेश्वरी नगर क्षेत्र में जलभराव की समस्या होती है इसे दूर करने निर्देशित किया है।
वहीं इसी क्रम में जोन 2 के घासपारा वाल्मिकी नगर, जयश्री राम नगर, दुर्गा नगर, झाझापारा, मांझीपारा, देवेन्द्र नगर सेक्टर 2.3, नर्मदापारा, पटरी लाईन, फाफाडीह कल्याण हास्पिटल, जागृति नगर न्यू कलिंग नगर, देवेन्द्रनगर थाना, खालसा स्कूल, आफिसर कालोनी, सरस्वती स्कूल गुजराती स्कूल, बीजेपी कार्यालय, जोन 3 के अनुपम नगर, शक्ति नगर, जगन्नाथ नगर, गांधी नगर, अनुव्रत रेसीडेंसी, आनंद नगर, कनाल रोड नाला, तीन मुंह नाला क्षेत्र, जोन 4 के नुरानी चौक गली नंबर 1, 2, 3 अरमान नाला, गणेश मंदिर के पास एवं पतंग गली, सत्ती बाजार गद्दा लाईन, जोन 5 के पंडित सखाराम दुबे स्कूल के पास, मिलेनियम चौक, पंकज गार्डन, प्रोफेसर कालोनी, डबरी पारा व जोन 5 अंतर्गत अन्य जलभराव क्षेत्र, संभावित जलभराव की समस्या से राहत दिलाने संबंधित क्षेत्र के जोन कमिश्नर को संसाधन का उपयोग कर राहत दिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।