रायपुर

यह कैसा मेंटेनेंस
30-Jan-2026 6:58 PM
यह कैसा मेंटेनेंस

रायपुर, 30 जनवरी। मेंटेनेंस के नाम पर 5 घंटे पुरानी बस्ती में पंकज गार्डन के आसपास क्षेत्र में बिजली बंद किया गया है। इसमें झाड़ के डंगाल काटे गए। लेकिन बड़े-बड़े बड़ और पीपल के झाड़ के आस पास वृक्षों की डंगालियां लटक रही है। इनसे स्पार्किंग और धमाके के साथ ब्लास्ट भी होता है। लेकिन उन्हें नहीं काटा जाता है। कुल मिलाकर अभी गर्मी आने में समय है। अप्रत्यक्ष रूप से फिर छत्तीसगढ़ में पावर कट शुरू हो गया है।


अन्य पोस्ट