राजनांदगांव
दूसरे पक्ष ने प्रेस कान्फ्रेंस में लगाए कई आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 मार्च। चिखली-शांतिनगर वार्ड के भाजपा पार्षद सुनील साहू पर अब दूसरे पक्ष ने भ्रम फैलाने और एक महिला द्वारा पति के साथ मारपीट करने के संगीन आरोप लगे हैं। मामला अब आरोप-प्रत्यारोप में बदल गया है।
वार्ड चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे देवेश वैष्णव पर चाकू से प्राणघातक हमला करने के आरोप में शनिवार को भारी संख्या में वार्डवासियों ने चिखली पुलिस चौकी का घेराव किया था। अब इस मामले में सफाई देने के लिए दूसरे पक्ष ने पार्षद साहू पर भी कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं।
रविवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस में सुनील साहू के द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए देवेश वैष्णव ने बताया कि राजनीतिक द्वेषवश पार्षद साहू अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। वहीं एक महिला ने पुलिस से पार्षद के विरूद्ध पति राजू मेश्राम के साथ आधी रात को गाली-गलौज करने व क्रूर तरीके से बेदम पिटाई करने का आरोप लगाया है।
महिला के हवाले से देवेश वैष्णव ने आरोप लगाया कि सुनील साहू के द्वारा चुनाव में भीतरघात करने के आरोप में मोहल्ले के युवाओं के साथ बदसलूकी और हाथापाई की जा रही है। इससे मोहल्ले में आतंक बढ़ गया है। चूंकि भाजपा का राज्य में शासन है।
इस वजह से भाजपा पार्षद खुलकर दादागिरी कर रहे हैं।
पत्रकारवार्ता में पुलिस को दिए आवेदन का भी जिक्र किया गया। इस तरह पार्षद साहू अब दूसरे पक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों में घिर गए हैं। दूसरे पक्ष के द्वारा सुनील साहू द्वारा लगाए गए आरोपों की उचित जांच करने की भी मांग की गई है।


