राजनांदगांव

मुर्गा लड़ाई को लेकर विवाद, चाकू से प्राणघातक हमला, आरोपी गिरफ्तार
02-Mar-2025 4:17 PM
मुर्गा लड़ाई को लेकर विवाद, चाकू से  प्राणघातक हमला, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 मार्च।
मुर्गा लड़ाई की बात को लेकर चाकू से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोतरी निवासी मुन्नूराम पुराने ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 27 फरवरी को ग्राम कोतरी में मंडई था एवं मुर्गा बाजार भी चल रहा था। मुर्गा बाजार में सुरेन्द्र कुमार पुरामे एवं बीरेन्द्र कुमार धुर्वे के बीच मुर्गा लड़ाई की बात को लेकर विवाद हुआ। आरोपी बीरेंद्र कुमार धुर्वे द्वारा आवेश में आकर जान से मारने की नियत से अपने हाथ में रखे चाकू से प्राण घातक हमला कर सुरेंद्र कुमार पुरामे के पेट में वार किया। जिससे सुरेंद्र कुमार के पेट में गंभीर चोट आकर फट गया एवं अतड़ी बाहर निकल गया। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 03/2025 धारा 109(1), 118(1) बीएनएस  कायम कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया। मामला गंभीर प्रवृत्ति का होने से मोहला-मानपुर एसपी वायपी सिंह के निर्देशन में एएसपी पिताम्बर पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर  प्रशांत कुमार सिंह पैकरा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी मानपुर निरीक्षक ईश्वर ध्रुव के नेतृत्व में टीम गठित कर ग्राम देहरीटोला नेडगांव आरोपी के सकुनत में दबिश देकर आरोपी बीरेंद्र कुमार धुर्वे को बरामद कर अभिरक्षा में लेकर थाना आया, जिसे पूछताछ करने पर जुर्म घटित करना स्वीकार किया। आरोपी बीरेंद्र कुमार धुर्वे  29 साल ग्राम देहरीटोला नेडगांव थाना मानपुर जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी को 27 फरवरी को गिरफ्तार कर  माननीय न्यायालय अंबागढ़ चौकी में रिमांड चाहने पेश किया गया।


अन्य पोस्ट