राजनांदगांव

निगम अध्यक्ष के लिए पर्यवेक्षक रूपकुमारी ने की नवनिर्वाचित पार्षदों से रायशुमारी
02-Mar-2025 5:21 PM
निगम अध्यक्ष के लिए पर्यवेक्षक रूपकुमारी ने की नवनिर्वाचित पार्षदों से रायशुमारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 मार्च।
राजनांदगांव नगर निगम के सभापति का सर्वसम्मति से चुनाव कराने के लिए रविवार को पार्टी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी ने नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ रायशुमारी की। श्रीमती चौधरी के साथ भूपेन्द्र सिंह सवन्नी, जिला संगठन प्रभारी व पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, नवनिर्वाचित महापौर मधुसूदन यादव, सचिन बघेल समेत अन्य प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में स्थानीय पार्टी कार्यालय में चर्चा हुई। 

पार्टी ने श्रीमती चौधरी को आपसी सहमति के आधार पर निगम अध्यक्ष के दावेदारों से चर्चा करने के लिए अधिकृत किया है। निकाय चुनाव में भाजपा की बंपर जीत हुई है। महापौर मधुसूदन यादव समेत 39 पार्षद विजयी हुए हैं। 

निगम अध्यक्ष के लिए नवनिर्वाचित पार्षदों के अलावा वरिष्ठ पार्षदों का नाम सामने आया है। निगम अध्यक्ष की दौड़ में युवा आलोक श्रोती, पूर्व आईईएस अफसर शैंकी बग्गा के अलावा अन्य कुछ नाम भी सामने आया है। इससे पहले पार्टी कार्यालय में पर्यवेक्षक के समक्ष पार्षदों ने व्यक्तिगत परिचय दिया। कार्यालय में श्रीमती चौधरी ने उपस्थित पार्षदों को संबोधित करते जीत के लिए बधाई दी। 

उन्होंने अपने उद्बोधन में केंद्र सरकार और राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर ऐतिहासिक जीत मिलने  की बात कही। पार्टी नेता भूपेन्द्र सवन्नी ने भी सभी को बधाई देते हुए जनता और पार्टी की उम्मीद पर खरा उतरने और विश्वास कायम रखने का अपने भाषण में जिक्र किया। 

माना जा रहा है कि 8 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह के फौरन बाद निगम अध्यक्ष के नाम की विधिवत घोषणा होगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, संतोष अग्रवाल, सचिन बघेल, रमेश पटेल, तरूण लहरवानी समेत सभी विजयी पार्षद उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट