राजनांदगांव

ट्रेन से गाय टकराई, पशु मालिक पर कार्रवाई
03-Mar-2025 3:23 PM
ट्रेन से गाय टकराई, पशु मालिक पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 3 मार्च। ट्रेन से टकराकर घायल होने वाली गाय के पशु मालिक के विरूद्ध रेल्वे पुलिस ने रेल्वे एक्ट की धारा 147 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार 2 मार्च को राजनांदगांव होम सिग्नल के पास किमी नंबर 896/26 में एक लाल रंग की गाय अज्ञात टे्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्रन से टकराकर घायल हो गई थी। इस संंबंध में निरीक्षक तरूणा साहू के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक डीएल दावना और स्टॉफ द्वारा पतासाजी की जा रही थी। जांच के क्रम में 3 मार्च को  उक्त गाय के मालिक के बारे में पता चला। जिसका नाम संतोष कुमार यदु राजनांदगांव बताया, जिसे रेलवे एक्ट की धारा 147 दर्ज कर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई रेल सुरक्षा बल पोस्ट राजनंादगांव द्वारा की गई।

 साथ ही आसपास के क्षेत्र  में पत्थरबाजी के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया। वहीं पशु मालिकों को यह भी समझाया गया कि अपने गाय और अन्य पशु को बांधकर रखें, क्योंकि गाय के टकराने से रेलवे के इंजन फेल हो सकते हैं और बड़ी दुर्घटना हो सकती है। रेल सुरक्षा बल पोस्ट राजनांदगांव की प्रभारी निरीक्षक तरुणा साहू द्वारा लगातार इस संबंध में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाता रहता है।


अन्य पोस्ट