श्री योग वेदांत सेवा समिति ने किया भंडारा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 नवंबर। दीपावली पर्व पर संत आशारामजी बापू के साधको द्वारा जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है। दीपावली पर सभी नए-नए वस्त्र, फटाके मिठाई इत्यादि खरीदते हैं, पर कुछ ऐसे क्षेत्र भी होते है। जिनको यह भी पता नहीं होता कि दीवाली क्या होती है।
ऐसे दुर्गम स्थानों में संतश्री आशारामजी बापू के साधक पहुंचकर उनके जरूरत की चीजें वितरण कर रहे है, ताकि दीवाली में नए कपड़े, मिठाई, दीपक, तेल इत्यादि से दिवाली पर्व को खुशी मना सके। श्री योग वेदांत सेवा समिति के टीके चंद्राकर व संजय साहू ने बताया कि प्रतिवर्ष दिवाली पर्व पर इस तरह के आयोजन किए जाते हैं। राजनांदगांव जिले में अब तक सैकड़ों परिवारो तक भंडारा व सामग्री पहुंचाने की सेवा किया जा चुका है। इसी तरह दीपावली पर्व के समय भंडारे व सामग्री वितरण की सेवा देशभर की समितियां करती है। जिसमे करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवीण चक्रधारी, राजू भाई, धनाराम साहू, नम्मू साहू, अंकालू साहू, गोपीचंद महोबिया, एरिना चंद्रवंशी, जीत साहू, गणेश साहू, समुंदी चंद्रवंशी, होलेराम साहू, नरोत्तम वर्मा, थूकेल वर्मा, हीरालाल वर्मा, मधुसूदन वर्मा, कपिल सिन्हा, महेश देवदास, कृपाराम देवांगन, राजकुमार, सौरभ साहू, अमृत विश्वकर्मा, रामधीन साहू, पुसउ ऊके, कोमल सिंग गुरु का सहयोग रहा।