राजनांदगांव

राजनांदगांव, 12 मई। मोहारा बायपास रोड़ में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से 20 पौवा देशी शराब जब्त किया। आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं एएसपी राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदशन में अवैध रूप से शराब बिक्री, जुआ, सट्टा पर अंकुश लगाने व कड़ी कार्रवाई करेन के मार्गदर्शन व निर्देश पर बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन द्वारा बसंतपुर थाना स्टॉफ मुखबीर की सूचना पर रेड कार्रवाई कर मोहारा बायपास रोड ओवरब्रिज के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी अमित कुमार साहू 24 वर्ष निवासी नया ढाबा वार्ड नं. 04 थाना लालबाग से 20 पौवा देशी प्लेन शराब को जब्त किया गया।
आरोपी के विरूद्ध बसंतपुर थाना में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।