राजनांदगांव

राजनांदगांव, 13 मई। पार्रीनाला स्थित दरगाह शरीफ हजरत सैय्यद जलालुद्दीन शाह रहमतुल्लाह अलैह जी का 47वां उर्स हर्षोल्लास से मनाने का निर्णय लेकर भव्य तैयारी की जा रही है।
जलालबाग उर्स इंतेजामिया कमेटी ने बताया कि पार्रीनाला दरगाह के इस 47वें उर्स को यादगार बनाने समिति सदस्य एवं शहर की धर्म प्रेमी जनता के विशेष प्रयासों से इस वर्ष यह आयोजन चार दिवसीय रखा गया है। आगामी 15 मई को कुरानख्वानी बाद नमाज फजर परचम कुसाई एवं गुस्ल की फतेहा,16 मई को शानो शौकत के साथ शाही संदल जिसमें इंटरनेशनल नात ख्वा शब्बीर रजा बरकाती, सुल्तान रजा कादरी, फैज रजा कादरी के साथ जुलूस निकाला जाएगा।
17 मई बाद नमाज ईशा दरगाह शरीफ में नातखानी का प्रोग्राम जिसमें हबीबुल्लाह जिगर साहब झारखंड व कारी यासीन अख्तर साहब नागपुर शामिल होंगे।
18 मई तकरीर हजरत मौलाना सगीर अहमद रजवी साहब व शहर के आइम्मा इकराम रौनके स्टेज होंगे। साथ ही युगांतर स्कूल ग्राउंड में मेला भी लगाया जा रहा। इसमें इंतेजामिया कमेटी के सदर व सदस्य हाजी मंसूर अंसारी व हाजी रज्जाक बडगुजर, रशीद खान, हाजी तनवीर अहमद, हाजी जलालुद्दीन निर्बान, अब्दुल कादिर अशरफी, शेख नईम कुरैशी, सुहैल रिजवी, शकील रिजवी, राजिक खान राजा, हफीज वारसी, शेख सलीम, शानु खां, रेहान कुरैशी ने प्रोग्राम को कामयाब बनाने अपील की है।