राजनांदगांव

फर्जी मुख्तयारनामा बनाकर धोखाधड़ी, फरार दो आरोपी दुर्ग से गिरफ्तार
13-May-2024 3:22 PM
फर्जी मुख्तयारनामा बनाकर धोखाधड़ी, फरार दो आरोपी दुर्ग से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 13 मई। फर्जी दस्तावेज तैयार कर एवं फर्जी मुख्तयारनामा बनाकर धोखाधड़ी कर जमीन की रजिस्ट्री कराने वाले दो फरार आरोपी को पुलिस ने दुर्ग शहर से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की कार्रवाई की गई। मामले के दो आरोपी पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है।

मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर के नर्मदा रोड रतन कालोनी निवासी समीर सचदेव 53 साल ने 4 फरवरी 2024 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसकी जमीन राजनांदगांव जिले के ग्राम तेलीटोला (टप्पा) पटवारी हल्का नं. 19 तहसील लालबहादुर नगर में खसरा नं. 86/01 क्षेत्रफल 0.466 हेक्टेयर जो जीई रोड से लगी है। उक्त जमीन के संबंध में 19 जनवरी 2024 को हल्का पटवारी कमलेश चंदेल द्वारा फोन कर जानकारी लिया कि आप किसी को पावर ऑफ अटर्नी देकर बिक्री किए हो, जमीन बिक चुकी है, तब व जबलपुर से आकर जानकारी लिया तो उक्त जमीन को बालोद जिले के ग्राम रजोली निवासी अनावेदक प्रेमलाल भाट द्वारा अन्य लोगों के साथ मिलकर भूमि का फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रार्थी के स्थान पर अन्य व्यक्ति को खड़ाकर फर्जी मुख्तयारनामा तैयार कर क्रेता के पक्ष में उपपंजीयक कार्यालय राजनंादगांव को विक्रयनामा निष्पादित करना पाया गया।

जांच पर धारा 419,  420, 467, 468, 471, 120-बी भादवि का अपराध घटित होना पाया जाने से थाना कोतवाली राजनांदगांव में अपराध क्र. 81/2024 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान 24 फरवरी 2024 को आरोपी नावेद अली 32 साल निवासी वार्ड नं. 41 केलाबाड़ी मस्जिद के पीछे दुर्ग , श्रवण कुमार साहू 39 साल निवासी सिकोसा ग्रामीण बैंक के सामने को गिरफ्तार कर  न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, जो जिला जेल राजनांदगांव में निरूद्व है। 

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व में थाना कोतवाली से टीम गठित कर मामले में फरार दो अन्य आरोपियों की पतासाजी किया जा रहा था।  12 मई को मुखबीर की सूचना पर आरोपी बिहारीलाल  (58) को ग्राम दमोदा से एवं आरोपी प्रेमलाल भाट (40) को दुर्ग शहर से हिरासत में लेकर राजनांदगांव लाया गया। पूछताछ में अपराध स्वीकार करने पर 12 मई को विधिवत गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट