राजनांदगांव

ज्ञापन सौंपते चक्काजाम की दी चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 मई। छुरिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत चारभांठा के ग्राम मोतीपुर में महीनेभर से नल-जल योजना बंद होने को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं। वहीं पीएचई विभाग की मनमानी को लेकर कलेक्टर से शिकायत करते समस्या का निराकरण करने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने दो दिन के भीतर समस्या का निराकरण नहीं होने पर 15 मई को मेन रोड में चक्काजाम की चेतावनी भी दी है।
छुरिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत चारभांठा सरपंच की अगुवाई में ग्रामीणों ने सोमवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते गांव में पेयजल की व्यवस्था को तत्काल दुरूस्त कराने की मांग की। गांव के ग्राम पटेल सखीराम, चेतनलाल पंच कार्तिराम, राजेश्वरी निर्मलकर, भुनेश्वरी, ईश्वरी व रैनबाई समेत अन्य लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि चारभांठा पंचायत के ग्राम मोतीपुर में बीते एक महीने से नलजल बंद पड़ा है। गांव में पेयजल व निकासी की समस्या बढ़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में तीन हैंडपंप है। दो खराब हैं और एक हैंडपंप सूख गया है। इसके अलावा स्कूल में हैंडपंप हैं, जिससे ग्रामीण पानी ले रहे हैं। गांव में हैंडपंप की मरम्मत नहीं होने से ग्रामीणों के सामने पीने का पानी और निकासी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि बीते 22 अप्रैल को ग्रामीणों ने उक्त समस्या को लेकर ध्यानाकर्षण करते आवेदन दिया गया था, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से दो दिन के अंदर समस्या का हल कर बोर खनन या बोर की सफाई कर पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग की। समस्या का समाधान नहीं होने पर आगामी 15 मई को मेन रोड घुपसाल मोड़ के पास सुबह 9 बजे से चक्काजाम किया जाएगा। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पीएचई विभाग में समस्या को लेकर जाने पर कोई सुनवाई नहीं होती, बल्कि कहा जाता है कि मेरे नाम से शिकायत कर दो।