राजनांदगांव
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 मई। शहर के बाहर सर्विस रोड में मंगलवार सुबह एक बाइक में सवार दो युवक सामने से आ रही ट्रक से जा भिड़े। हादसे में बाइक चला रहे एक युवक की मौत हो गई। वहीं साथी को गंभीर चोट पहुंची है। घायल युवक का स्थानीय मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक चिखली के रहने वाले मनहरण निषाद अपने दोस्त संगीत यादव के साथ मोटर साइकिल में सवार होकर घर से सोमनी जाने निकला था। इस दौरान दुर्ग रोड स्थित रामदरबार चौराहे के सर्विस रोड में सामने से आ रही ट्रक से मोटर साइकिल जा भिड़ी। हादसे में घटनास्थल पर मनहरण निषाद की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक को काफी चोंट पहुंची है। बताया जा रहा है कि जोरदार टक्कर मारने से मृतक और उसका साथी घटनास्थल में गिर गए, जहां बाइक चला रहे युवक की जान चली गई।
घायल युवक संगीत यादव का पैर में गंभीर चोंट पहुंची है। कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हुई है। घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया है। साथ ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। रामदरबार चौराहा हादसे के लिए लिहाज से काफी खतरनाक चौक बन गया है। डेंजर जोन होने के कारण यहां हादसे होते रहते हैं।